नई दिल्ली: सावन का महीना आज से शुरू हो गया है. यह महीना प्यार करने वालों के लिए खास होता है. हर कोई अपने चाहने वालों के साथ इस महीने में ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सावन के पहले दिन अपने पति रॉबर्ट वाड्रा से एक खास इच्छा जाहिर की है. प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा है कि रॉबर्ट वाड्रा आप मुझे अभी भी डिनर पर बाहर ले जा सकते हैं. अपने मैसेज के अंत में प्रियंका ने आंख मारते हुए एक इमोजी भी डाली है.
दरअसल आज सुबह ही प्रियंका गांधी ने अपनी शादी के पहले दिन की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी. उन्होंने ट्विटर पर चल रहे ट्रेंड #SareeTwitter के साथ अपनी शादी वाले दिन की फोटो शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, '' 22 साल पहले मेरी शादी के दिन सुबह की पूजा के दौरान की फोटो.''