Lok Sabha Election: बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने सोमवार (14 अगस्त) को अपनी पत्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की पुरजोर वकालत की. उन्होंने कहा कि अगर वह लोकसभा में जाएंगी तो लोगों को अच्छा लगेगा. इतना ही नहीं वाड्रा ने कहा कि पार्टी को उन्हें उत्तर प्रदेश की अमेठी या सुल्तानपुर जैसी सीट से मैदान में उतारना चाहिए.
वाड्रा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि प्रियंका को पहले ही संसद पहुंच जाना चाहिए था. अगर वह लोकसभा में जाएंगी तो लोगों को अच्छा लगेगा. चाहे वह अमेठी हो या सुल्तानपुर, जहां भी पार्टी को उचित लगे, वहां से टिकट दे. मैं चाहूंगा कि वह लोकसभा चुनाव लड़ें..."
'प्रियंका गांधी अच्छा प्रचार करती हैं'भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "जब बीजेपी मुसीबत में होती है तो वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी अच्छा प्रचार करती हैं."
पार्टी के लिए एक स्तंभ हैं प्रियंकामशहूर कारोबारी वाड्रा ने कहा, "…मैं किसी को हराने के लिए राजनीति में नहीं आऊंगा. मैं चाहता हूं कि प्रियंका आएं...क्योंकि वह बहुत अच्छा प्रचार करती हैं. वह अच्छा भाषण देती हैं. वह पार्टी के लिए एक स्तंभ की तरह हैं. पार्टी को उनकी कड़ी मेहनत पर विचार करना चाहिए...वह बड़े पैमाने पर पार्टी की मदद करेंगी."
'मुझसे पहले प्रियंका जाएं संसद'रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं का भी जिक्र करते हुए कहा कि राजनीति के लिए एक समय होता है और मुझे लगता है कि प्रियंका को मुझसे पहले होना चाहिए और फिर मैं आ सकता हूं. यह भविष्य में होगा और मुझे उम्मीद है कि पार्टी न केवल प्रचार के लिए प्रियंका पर विचार करेगी बल्कि वह जल्द ही संसद में आ सकती हैं.
2019 में प्रियंका की राजनीति में एंट्रीप्रियंका गांधी इस समय कांग्रेस की महासचिव हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले औपचारिक रूप से राजनीति में प्रवेश किया था. उन्होंने अमेठी में राहुल गांधी और रायबरेली संसदीय क्षेत्र में अपनी मां सोनिया गांधी के लिए प्रचार किया था.
कांग्रेस का गढ़ है अमेठीबता दें कि फिलहाल कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सांसद हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को हराया था. वहीं, कांग्रेस नेता अब केरल के वायनाड का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मेनका संजय गांधी लोकसभा में सुल्तानपुर सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं.
यह भी पढ़ें- Robert Vadra: बीजेपी के आरोपों पर बोले रॉबर्ट वाड्रा- 'संसद का समय करते हैं बर्बाद, मुसीबत में लेते हैं मेरा नाम'