नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को ‘भैया दूज’ के मौके पर अपने बड़े भाई और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की. ट्विटर पर तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘लव यू राहुल गांधी’.

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर राहुल गांधी के साथ कई मौके पर खिंचवाए गए फोटो को कोलाज के रूप में शेयर किया. इनमें कई तस्वीरें बचपन की है. एक में राहुल गांधी पगड़ी में दिख रहे हैं जबकि कई अन्य तस्वीर में वह अपनी बहन के साथ बैठे नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस महासचिव ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें एक तस्वीर में दोनों भाई-बहन अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गोद में नजर आ रहे हैं. इसी तरह एक तस्वीर प्रियंका की शादी के समय की और एक तस्वीर माता-पिता के साथ है.

दिल्ली: सीएम केजरीवाल बोले- महिलाओं के बाद बुजुर्गों और बच्चों को भी दे सकते हैं बसों में फ्री यात्रा का लाभ

बहस के दौरान सैयद असीम वकार और Madhu Kishwar के बीच हुई तकरार, जानिए