नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के रेडियो कार्यक्रम के जरिए मन की बात करेंगे. यह 32 वां मौका है जब प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के जरिए अपनी बात रखेंगे. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर सुबह 11 बजे किया जाएगा.

मन की बात कार्यक्रम पर पिछले दिनों दो पुस्तकें भी आ चुकी हैं. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी लोगों से संवाद का सशक्त जरिया बताया है.

केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने के बाद यह मन की बात का पहला एपिसोड है. ऐसे में जानना अहम होगा कि प्रधानंमंत्री देश की जनता से क्या बात करते हैं. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर सुबह 11 बजे किया जाएगा. गौरतलब है कि मोदी इस कार्यक्रम के जरिये विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं.

झुग्गीवासियों के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुनेंगे 'मन की बात' बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज आर के पुरम में झुग्गीवासियों के साथ प्रधानमंत्री के रेडियो संबोधन 'मन की बात' सुनेंगे. शाह नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तहत रविदास आश्रम में आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो संबोधन को सुनने के लिए मौजूद रहेंगे.