Prime Minister Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (11 अप्रैल) की सुबह अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी पहुंचने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में हुए एक सामूहिक बलात्कार मामले के बारे में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को निर्देश दिया. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

आधिकारिक बयान में कहा गया, “वाराणसी में हवाई अड्डे पर विमान से उतरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुलिस आयुक्त, संभागीय आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट ने शहर में हाल ही में हुई बलात्कार की घटना के बारे में जानकारी दी. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित और प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया है.”

23 लोगों ने 19 साल की महिला का किया था सामूहिक बलात्कार

उल्लेखनीय है कि 23 लोगों ने छह दिनों में एक 19 साल की महिला का कथित सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़िता को नशीला पदार्थ दिया था. इसके बाद उसे विभिन्न होटलों में ले जाया गया, जहां उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया गया. हालांकि, सोमवार (7 अप्रैल) तक इस मामले से संबंधित छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

मामले में फरार आरोपियों के जल्द होगी गिरफ्तारी- विदुष सक्सेना

इसके अलावा, वाराणसी पुलिस की कई टीमें इस मामले में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगी हुई है. वाराणसी में तैनात अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (छावनी) विदुष सक्सेना ने कहा, “इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.” पीड़िता के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “पीड़ित महिला की स्थिति फिलहाल ठीक है और पुलिस लगातार उनके परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं.”

पीड़िता के परिवार ने कुछ भी कहने से किया इनकार

वहीं, दुष्कर्म पीड़िता के परिवार ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है. पीड़िता की मां ने कहा कि आपको जो भी जानकारी चाहिए, उसके लिए आप पुलिस से ही संपर्क कीजिए.