पीएम मोदी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल की बदली हुई छवि से डर हुए हैं: शरद पवार
एजेंसी | 17 Nov 2017 09:01 AM (IST)
राहुल के बदलते तेवर को एनसीपी प्रमुख ने बताया कि इससे बीजेपी डरी हुई है खासकर कुछ बड़े नेता, जो कि इस बदलाव को सोच भी नहीं रहे थे.
मुंबई: NCP प्रमुख शरद पवार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बदली हुई छवि से डर गए हैं और इसलिए भाजपा गांधी परिवार को बदनाम करने के लिए बोफोर्स जैसे पुराने मुद्दे उठा रही है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और गुजरात सरकार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिल रही 'जबर्दस्त प्रतिक्रिया' से घबरा गई है. पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत में पवार ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी की बदली हुई छवि से डरे हुए हैं और इसलिए गांधी परिवार को बदनाम करने के लिए भाजपा बोफोर्स जैसे पुराने मुद्दे को उठा रही है.'