नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की तरफ से उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद थे. इनके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के घटक दल के नेता भी मौजूद थे. नामांकन भरने के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर है. कोविंद का मुकाबला 17 विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार से है.


नामांकन भरने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए रामनाथ ने कहा, ‘’जब से मैं राज्यपाल बना हूं, मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी का नहीं हूं. मैं राष्ट्रपति पद को पार्टी की राजनीति से उपर रखने का प्रयास करूंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’मैं राष्ट्रपति जैसे ऊंचे पद की गरिमा बरकरार रखने की पूरी कोशिश करूंगा.’’

रामनाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति पद लोकतंत्र का सबसे गरिमा वाला पद होता है. हमारे देश में संविधान सर्वोपरी है और इसको सर्वोपरी बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है.



कोविंद ने कहा, ‘’देश का राष्ट्रपति तीनों सेनाओं का कमांडर भी होता है ऐसे में सीमाओं की सुरक्षा करना हमारी प्रार्थमिकता है.’’ उन्होंने समर्थन देने के लिए एनडीए के सभी घटक दलों का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर है.


गोवा और जम्मू के सीएम नहीं थे मौजूद

हालांकि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्किर और जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मौजूद नहीं थी. नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मौजूद रहने वालों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलपीस्वामी भी मौजूद थे.

17 जुलाई को होने वाले चुनाव में कोविंद की जीत तय मानी जा रही है.  विपक्षी पार्टियों ने गुरुवार को लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया. शिवसेना और जम्मू एवं कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित एनडीए के पास सांसदों और विधायकों के इलेक्टोरल कॉलेज का 48.93 फीसदी समर्थन है.


गठबंधन से बाहर की पार्टियों जैसे तेलंगाना राष्ट्र समिति (2 फीसदी), ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (5.39 फीसदी), वाईएसआर कांग्रेस (1.53 फीसदी), बीजू जनता दल (2.99 फीसदी), जनता दल (युनाइटेड) के 1.91 फीसदी मतों को मिलाकर एनडीए आधा मत आसानी से प्राप्त कर लेगा.


यह भी पढ़ें


IN DETAIL: आखिर विपक्ष ने क्यों चुना मीरा कुमार का नाम, जानें तीन बड़ी वजह


राष्ट्रपति चुनाव : अब तक 19 लोग ने दाखिल किया है नामांकन, एक का पर्चा खारिज

IN DETAIL: रामनाथ कोविंद के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं!

कोविंद को नहीं मिली थी प्रेसिडेंट रिट्रीट में एंट्री, अब बन सकते हैं राष्ट्रपति