नई दिल्ली: बेंगलुरु में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का आज आखिरी दिन है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज शाम 5 बजे प्रवासी भारतीय सम्मान देंगे. सम्मेलन के मुख्य अतिथि पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंतोनियो कोस्ता हैं. सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों के योगदान की खुलकर तारीफ की. 'ब्रेन ड्रेन' को 'ब्रेन गेन' में बदलना हमारी प्राथमिकता: पीएम मोदी पीएम मोदी ने रविवार को प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का उद्घाटन किया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा हम पासपोर्ट का रंग नहीं बल्कि खून से लिखे रिश्तों को देखते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा उनकी सरकार की प्राथमिकता प्रतिभा पलायन (ब्रेन ड्रेन) को प्रतिभा पाने (ब्रेन गेन) के रूप में बदलना है. प्रधानमंत्री मोदी ने निवेश और अपनी काबिलियत के योगदान के जरिए सबसे पहले भारत को विकसित करने की अपील की. पीएम के भाषण से NRI खुश पीएम ने ऐलान किया कि जल्दी ही प्रवासी कौशल विकास योजना शुरु की जाएगी. ये योजना उन भारतीय युवाओं के लिए होगी जो विदेशों में काम करना चाहते हैं. प्रवासी भारतीय समारोह में शामिल होने आए लोग पीएम मोदी के भाषण से काफी खुश दिखे. क्या है प्रवासी भारतीय सम्मेलन? प्रवासी भारतीय समारोह विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए अपनी तरह का सबसे बड़ा आयोजन है. इसमें दुनियाभर से आठ हज़ार प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.. ये आयोजन विदेशों में रह रहे भारतीयों को दुनिया के विभिन्न भागों में रह रहे भारतीय समुदाय से मिलने जुलने और संपर्क बनाने का मौका देता है. प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत 2003 में वाजपेयी सरकार ने की थी.