नई दिल्लीः राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने नोटबंदी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इकोनॉमी पर नोटबंदी से देश की तरक्की की रफ्तार धीमी हो सकती है. नोटबंदी से जहां कालाधन और भष्ट्राचार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, वहीं इससे अर्थव्यवस्था में अस्थायी रूप से कुछ नरमी आ सकती है.
कल ही कई रिपोर्ट्स के हवाले से ये दावा किया जा रहा है कि देश में पुराने नोटों की शक्ल में 97 फीसदी करेंसी वापस आ चुकी है और सरकार की नोटबंदी के जरिए काला धन सिस्टम से हटाने की कोशिश असफल साबित हो चुकी है. लेकिन आरबीआई ने कहा है कि वह 50 दिन की निर्धारित अवधि में जमा कराए गए प्रतिबंधित नोटों का भौतिक नकदी अधिशेष के साथ मिलान कर रहा है ताकि गिनती में किसी गलती की गुंजाइश न बचे. नोटों की गिनती तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. जमा कराए गए नोटों के आंकड़े उसके बाद जारी किए जाएंगे