President Droupadi Murmu To Address Nation: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को राष्ट्र को संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति भवन ने रविवार (13 अगस्त) को एक बयान में कहा कि यह संबोधन आकाशवाणी के पूरे राष्ट्रीय नेटवर्क पर शाम सात बजे से प्रसारित किया जाएगा और दूरदर्शन के सभी चैनल पर हिंदी में और उसके बाद अंग्रेजी में प्रसारित किया जाएगा.

बयान में कहा गया, "दूरदर्शन पर हिंदी और अंग्रेजी में संबोधन के प्रसारण के बाद दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल की ओर से क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारण किया जाएगा. आकाशवाणी अपने संबंधित क्षेत्रीय नेटवर्क पर रात साढ़े नौ बजे संबोधन के क्षेत्रीय भाषा संस्करण को प्रसारित करेगा."

15 अगस्त को देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी15 अगस्त को भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न के लिए मंच लगभग तैयार है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इसके बाद वह ऐतिहासिक स्मारक की प्राचीर से देश की जनता को संबोधित करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में 1,800 लोग होंगे शामिलरक्षा मंत्रालय ने रविवार (13 अगस्त) को बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लगभग 1,800 व्यक्तियों को समारोह में शामिल होने के लिए 'विशेष अतिथि' के रूप में आमंत्रित किया गया है. मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 'विशेष अतिथियों' में 400 से अधिक गावों के सरपंच शामिल हैं.

12 अलग-अलग जगहों पर बनेंगे सेल्फी प्वाइंटमंत्रालय ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार ने अपनी विभिन्न योजनाओं को समर्पित 12 अलग-अलग स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए हैं. स्थानों में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राज घाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Independence Day: आजादी के जश्न से पहले जम्मू कश्मीर में 'हर घर तिरंगा' रैली की हुई शुरुआत, LG बोले- यहां के युवाओं को देश से प्यार