President Kashmir Visit: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार (11 अक्टूबर) की सुबह श्रीनगर पहुंचीं. यह उनकी जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा है.


जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. अपने आगमन के तुरंत बाद राष्ट्रपति ने भारतीय सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर के मुख्यालय में युद्ध स्मारक पर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.


कल वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना होंगी


यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू श्रीनगर परिसर में कश्मीर विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं. वहीं गुरुवार (12 अक्टूबर) की सुबह राष्ट्रपति माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए जम्मू रवाना होंगी. उससे पहले राष्ट्रपति आदिवासियों के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगी.


कश्मीर यूनिवर्सिटी में उन्होने कहा कि देश को कश्मीर के जिम्मेदार युवाओं पर गर्व है. उन्होंने कश्मीर यूनिवर्सिटी के छात्रों से अपनी पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा में भी सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया.


उन्होंने कहा, "युवा सामाजिक कार्यों में भाग लेकर सामाजिक परिवर्तन ला सकते हैं और एक उदाहरण स्थापित कर सकते हैं. यहां के स्टूडेंट्स ने देश की सेवा करते हुए कश्मीर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है."


यूनिवर्सिटी की छात्राओं की तारीफ


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आगे कहा, "मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई है कि कश्मीर यूनिवर्सिटी में 55 फीसदी छात्राएं हैं. गोल्ड मेडल और उपहार जीतने वालों की कुल संख्या में लगभग 65 फीसदी लड़कियां हैं."


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "हमारे देश में नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 महिला नेतृत्व वाले विकास की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा. सतत विकास कश्मीर की विरासत का हिस्सा है. धरती के इस स्वर्ग को बचाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. नौजवान पीढ़ी को खास तौर से ये जिम्मेदारी निभानी होगी."


राज्यपाल मनोज सिन्हा ने क्या कहा?


इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा भी वहां मौजूद थे. उन्होंने दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पहुंचने पर उनको धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने छात्राओं की भी सराहना की. 


राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "हमारी बेटियों की उपलब्धि, उनका आत्मविश्वास, साहस और शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित करने की क्षमता पूरे केंद्र शासित प्रदेश के लिए गर्व की बात है. यह राष्ट्र के उज्जवल भविष्य और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की दिशा में एक कदम है."


ये भी पढ़ें:  बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की बढ़ी मुश्किलें, रेप और धमकी देने के आरोप में कोर्ट ने किया तलब