नई दिल्ली:  कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और दिल्ली हाई कोर्ट के जजज संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट जज बन गए हैं. दोनों की नियुक्ति को लेकर कॉलेजियम की सिफारिश राष्ट्रपति ने मंज़ूर कर ली हैं. सरकार ने यह जानकारी दी है. सुप्रीम कोर्ट के पांच सदस्यीय कॉलिजियम ने 11 जनवरी को इन दोनों न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी.

वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जैन और के. एम. नटराज को सुप्रीम कोर्ट में देश का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) नियुक्त किया है.  15 जनवरी को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रपति ने वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जैन को पदभार ग्रहण करने की तारीख से 30 जून 2020 तक, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, सुप्रीम कोर्ट में भारत का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है.

इसी तरह नटराज को एएसजी नियुक्त करने की अधिसूचना भी जारी की गयी है. अप्रैल 2015 में नटराज को दक्षिणी जोन के लिए एएसजी नियुक्त किया गया था. जैन 2014 में दिल्ली हाई कोर्ट के लिए एएसजी नियुक्त किये गए थे और पिछले साल उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था.

पिछले साल 17 दिसंबर को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सुप्रीम कोर्ट में एएसजी के तौर पर वकील माधवी गोरडिया दीवान की नियुक्ति को मंजूरी दी थी. दीवान एनडीए सरकार की तरफ से नियुक्त तीसरी महिला विधि अधिकारी हैं. उनके पहले एनडीए सरकार ने वरिष्ठ महिला अधिवक्ता पिंकी आनंद और मनिंदर आचार्य को एएसजी नियुक्त किया था.

यह भी पढ़ें-

वित्त मंत्री जेटली की हेल्थ पर राहुल का ट्वीट- ‘मैं बहुत चिंतित हूं, पार्टी और हम आपके साथ हैं

कर्नाटक: कांग्रेस ने 18 जनवरी को बुलाई अपने विधायकों की बैठक, सीएम बोले- नियंत्रण में है स्थिति

यूपी: अखिलेश से मिले जयंत चौधरी, गठबंधन में RLD को मिल सकती हैं चार सीटें!

ओडिशा: कांग्रेस को झटका, कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक ने राहुल गांधी को भेजा इस्तीफा

वीडियो देखें-