नई दिल्ली: देशभर में आज बैसाखी का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस दिन सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. बैसाखी के मौके पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को शुभकामना संदेश दिया है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की ओर से ट्वीट किया गया है, बैसाखी अपने किसानों की कड़ी मेहनत और पसीने को सेलिब्रेट करने का त्यौहार है, इनकी वजह से ही हमारे घरों में खुशियां आती हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, बैसाखी की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर देशवासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है, अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ.