हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रजत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही ईवीएम, मतपेटियां और वीवीपीएटी मशीनों का आना शुरू हो गया है. कुमार ने बताया कि अधिकारियों को प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया जा रहा है. मतदाता सूची से संबंधित विषयों को सुलझाने के लिए 32,574 बूथ स्तर के अधिकारी उपलब्ध रहेंगे.

कुमार ने बताया कि ईवीएम के अलावा, 52 हजार मतपेटियां, करीब 41 हजार केंद्रीय यूनिट और 44 हजार वीवीपीएटी मशीनों के 20 सितंबर से पहले विभिन्न जिलों में पहुंच जाने की संभावना है. सीईओ ने बताया कि 15 और 16 सितंबर को बूथ स्तरीय अधिकारी सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होंगे और वे मतदाता सूचियों से संबंधित विषयों को देखेंगे.

चुनाव की तैयारियां पूरी होने के बाद निर्वाचन आयोग की एक टीम का राज्य का दौरा करने की भी संभावना है. कुमार ने बताया कि आयोग की टीम ने अपने एक पूर्व दौरे के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की थी और पिछले चुनाव के दौरान कोई आपराधिक घटना सामने नहीं आयी थी.

अमित शाह का तेलंगाना दौरा कल, जनसभा कर फूंकेंगे चुनावी बिगुल

कुमार ने बताया कि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की जरूरत के मुद्दे पर भी शुरूआती स्तर पर चर्चा की गयी थी. उल्लेखनीय है कि लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद से एक प्रमोशनल फिल्म भी बनायी गयी है जिसमें बैडमिंटन कोच गोपीचंद और पूर्व क्रिकेटर वी वी एस लक्ष्मण को लिया गया है.

चुनाव के दौरान सीईओ कार्यालय में एक मीडिया कंसल्टेंट भी नियुक्त किया जाएगा जो सोशल मीडिया पर प्रचार अभियान की निगरानी करेगा. कुमार ने बताया कि जरूरत पड़ी तो निर्वाचन आयोग साइबर अपराध विभाग के साथ मिलकर काम करेगा.