Prophet Remarks Row Big News: प्रयागराज में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप (Javed Pump) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. ध्वस्तीकरण की कार्यवाही (Bulldozer Action) के दौरान आज पुलिस को घर से कई अवैध असलहे मिले हैं, इसमें 12 बोर और 315 बोर के तमंचे शामिल हैं. इसके साथ ही कई कारतूस भी छिपाकर रखे गए थे. पुलिस के मुताबिक आपत्तिजनक साहित्य भी घर से बरामद हुआ है. अदालतों पर टिप्पणी करने वाले बयान भी घर से मिले हैं. ध्वस्तीकरण से पहले हुई तलाशी के दौरान ये अवैध असलहे और आपत्तिजनक साहित्य बरामद हुआ है. एसएसपी अजय कुमार ने बरामदगी की जानकारी दी है.


वहीं जुमे के बाद हिंसा और बवाल के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के घर के ध्वस्तीकरण के खिलाफ पत्र याचिका दाखिल की गई है. हाईकोर्ट के छह वकीलों की ओर से पत्र याचिका चीफ जस्टिस राजेश बिंदल को भेजी गई है. आरोप लगाया गया है कि अवैध तरीके से जावेद मोहम्मद की पत्नी परवीन फातिमा का मकान ध्वस्त किया गया है.


ये भी पढ़ें: Prophet Muhammad Row: प्रयागराज हिंसा मामले में 64 आरोपियों को भेजा गया जेल, मुख्य आरोपी के घर पर चल सकता है बुलडोजर


याचिका में कही गई ये बात


इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि यह मकान जावेद का नहीं बल्कि उनकी पत्नी परवीन फातिमा के नाम है. यह मकान परवीन फातिमा को उनके पिता से शादी से पहले गिफ्ट के रूप में मिला था. इसलिए जावेद मोहम्मद की ओनरशिप न होने के बावजूद उन्हें नोटिस दिया गया और मकान उनकी पत्नी का गिराया गया है.


इन लोगों ने दाखिल की याचिका


पीडीए कार्यवाही को गलत बताते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता केके राय, मोहम्मद सईद सिद्दीकी, प्रबल प्रताप, रवींद्र सिंह, नजमुस साकिब खान और रविंद्र सिंह ने चीफ जस्टिस को पत्र याचिका भेजी है. अवैध ध्वस्तीकरण बताते हुए मुआवजा और दोषी अधिकारियों को दंडित किए जाने की मांग की गई है.


ये भी पढ़ें: Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद