Parliament Row: संसद परिसर में गुरुवार (19 दिसंबर) को विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के कारण सिर में चोट लगने के बाद राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराए गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दोनों सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत की हालत स्थिर है और उनका बीपी सामान्य है.

Continues below advertisement

उनके स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. चिकित्सकों ने यह जानकारी दी. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने कहा कि ओडिशा के प्रताप चंद्र सारंगी (69) और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को सिर में चोट लगने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया था. 

'बह रहा था काफी खून'

Continues below advertisement

डॉ. अजय शुक्ला के अनुसार, जब सारंगी को अस्पताल लाया गया तो उसके शरीर से बहुत अधिक खून बह रहा था.  चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, 'उनके माथे पर गहरा घाव था और टांके लगाने पड़े. जब उन्हें लाया गया तो उनका रक्तचाप का स्तर बहुत अधिक था और घबराहट भी थी."

डॉ. शुक्ला ने कहा, "मुकेश राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए. हालांकि, जब सांसद को अस्पताल लाया गया तो वह होश में थे. उनका रक्तचाप स्तर भी बढ़ गया था." चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि दोनों सांसदों को दवाएं दी गई हैं, जबकि सिर के सीटी स्कैन और हृदय परीक्षण जैसी जांच की जा रहीं हैं.

'राहुल गांधी को मांगनी चाहिए माफी'

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "दोनों घायल सांसदों से मिलकर आया हूं. आज देश का लोकतंत्र शर्मसार हुआ है. आज देश की संसद शर्मसार हुई है. इसके लिए एक व्यक्ति ज़िम्मेदार है- राहुल गांधी, वे अपने आप को क्या समझते हैं? यही संस्कार सीखे हैं? एक सांसद को धक्का देना, उन्हें गिराना, आपको इतना भी संस्कार नहीं है कि माफी मांग लें. राहुल गांधी को दोनों सांसदों से ही नहीं देश से भी माफी मांगनी चाहिए."