राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने केंद्रीय मंत्री एचएस पुरी के बयान पर कहा- वे भला मेरे जैसे साधारण इंसान को क्यों जानेंगे? गौरतलब है कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी से जब प्रशांत किशोर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- कौन प्रशांत किशोर, मैं उन्हें नहीं जानता.
ये कहा प्रशांत किशोर ने
प्रशांत किशोर ने कहा कि वह (हरदीप पुरी) वरिष्ठ मंत्री हैं. वे मेरे जैसे साधारण व्यक्ति को क्यों जानेंगे. दिल्ली में मेरे जैसे यूपी बिहार के लाखों लोग रहते हैं और संघर्ष करते हैं. पुरी जी जैसे वरिष्ठ नेता इतने लोगों को कैसे जानेंगे.
यूपी में ट्रिपल तलाक पीड़िताओं को 6 हजार रुपये सालाना पेंशन, नए साल से होगी योजना की शुरुआत
उन्होंने कहा कि करीब 50 लाख लोग यूपी औऱ बिहार से आकर दिल्ली में रहते हैं. वे लोगों को जानें ये जरूरी नहीं है. इतने सारे लोगों को हरदीप पुरी कैसे जानेंगे और ये उनके स्टेटस के भी खिलाफ होगा.
किशोर ने कहा कि मैं उन्हें जानता हूं क्योंकि वो वरिष्ठ नेता है. मेरी संस्था आईपैक आम आदमी पार्टी के साथ मिल कर काम कर रही है. पुरी जी के पास बीजेपी की ओर से चुनाव की भी जिम्मेदारी है और ऐसे में उन्हें जानना हमारा काम है.
नागरिकता कानून भारत के मुसलमानों की स्थिति को प्रभावित करेगा- अमेरिकी कांग्रेस थिंकटैंक
पीके ने कहा कि हम तो बीजेपी के बूथ इंचार्ज तक को जानने की कोशिश करते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि अपने राजनीतिक दुश्मन के बारे में जानें.
ये कहा था हरदीप पुरी ने
इससे पहले हरदीप पुरी से जब पत्रकारों से पीके यानि प्रशांत किशोर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं किसी प्रशांत किशोर को नहीं जानता हूं. हां एक शख्स यूएन में था जो इन दिनों एक पार्टी से दूसरी पार्टी, दूसरी पार्टी से तीसरी पार्टी में आता-जाता है.
आपको बता दें कि हाल ही में प्रशांत किशोर ने दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ काम करने का फैसला लिया था. आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी.