Prashant Kishor prediction: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कई भविष्यवाणी की हैं. अधिकतर मौकों पर उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाला एनडीए गठबंधन फिर सत्ता में आएगा, लेकिन पीएम मोदी का 400 सीटें जीतने का सपना पूरा होना मुश्किल है. इस बीच वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उनकी भविष्यवाणी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. 

कोडाली श्रीवेंकटेश्वर राव ने कहा कि पिछले 6 महीने से उनकी अधिकतर भविष्यवाणी गलत साबित हो रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि वह किस आधार पर भविष्यवाणी कर रहे हैं, क्योंकि आईपैक के साथ अब उनके संबंध नहीं है. ऐसे में उन्हें आंकड़े कहां से मिल रहे हैं.

कब-कब गलत साबित हुए प्रशांत किशोर प्रशांत किशोर ने 2022 में भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हार जाएगी. उन्होंने ट्वीट कर यह बात कही थी. गुजरात में कांग्रेस की हार हुई, लेकिन हिमाचल में पार्टी सरकार बनाने में सफल रही. राज्य की 68 में से 40 सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई. बीजेपी को 25 सीट मिली और 3 निर्दलीय विधायक जीते. गुजरात में उनकी बात सच साबित हुई. राज्य की 182 सीटों में 156 बीजेपी के खाते में गईं. कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी को 5 सीटें मिलीं.

तेलंगाना में भी गलत साबित हुए प्रशांत किशोर 'टाइम्स नाउ' को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा था कि राजस्थान में बीजेपी थोड़ा सा आगे है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में काफी कड़ी लड़ाई है. तेलंगाना में बीआरएस जीत जाएगी. राजस्थान में बीजेपी को 115, कांग्रेस को 69 और अन्य के खाते में 15 सीटें गई. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 163, कांग्रेस ने 66 और अन्य ने एक सीट जीती. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के खाते में 54, कांग्रेस के खाते में 35 और अन्य के पास एक सीट गई. तेलंगाना में कांग्रेस को 64, बीआरएस को 39 और बीजेपी को 8 सीटें मिलीं. यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: BJP के लिए आसान नहीं होगा ये 370 सीटें जीतना, 10 राज्यों में करना होगा क्लीन स्वीप