चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अभी सस्पेंस जारी है. इसी के बाद कांग्रेस ने उनके सुझावों पर चर्चा करने के बाद 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एक एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप बनाने का ऐलान किया है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीके के प्रस्तावों पर सुझाव देने के लिए बनाई गई आठ सदस्यीय कमेटी ने 21 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी.

कमेटी के साथ रिपोर्ट पर चर्चा के बाद आगे की राजनीतिक चुनौतियों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव के लिए एक एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप का गठन करेंगी. प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने और उनके 2024 एक्शन ग्रुप में शामिल किए जाने के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि एक्शन ग्रुप का जब गठन होगा तब हम आपसे इसके बारे में जानकारी साझा करेंगे.

कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं पीके

सुरजेवाला ने पीके का नाम लिए बगैर उनके पार्टी में शामिल होने या ना होने के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है. कुल मिलाकर कांग्रेस की तरफ से पीके के पार्टी में शामिल होने को लेकर तस्वीर साफ नहीं की जा रही. हालांकि सूत्रों का कहना है कि पीके आने वाले दिनों में कांग्रेस में शामिल होंगे.

इसको लेकर एक पेंच यह भी है कि एक तरफ तो पीके कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए आलाकमान समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ भावी रोड मैप पर चर्चा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बीते दो दिनों में तेलंगाना में टीआरएस नेताओं के साथ बैठक की है.

विपक्षी पार्टियों के साथ काम करने को लेकर पीके से खफा है राज्य का नेतृत्व

चुनावी मैनेजमेंट का काम करने वाली पीके की कंपनी आईपैक तेलंगाना में टीआरएस के लिए काम कर रही है तो बंगाल में टीएमसी के लिए. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व इस बात से खफा है कि पीके कांग्रेस के साथ बातचीत करने के साथ उसके राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के साथ भी जुड़े हैं. हालांकि टीआरएस की तरफ से यह कहा जा रहा है कि उनके साथ प्रशांत किशोर काम नहीं करने जा रहे हैं बल्कि उनकी कंपनी आईपैक आगामी चुनाव के लिए टीआरएस के लिए काम करेगी. इस पेंच के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला जवाब देने से बचते नजर आए.

सांसद Navneet Rana की दुर्व्यवहार वाली चिट्ठी के बाद Lok Sabha सचिवालय सख्त, महाराष्ट्र सरकार से 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

'दलित होने की वजह से मुझे पुलिसवालों ने पानी तक नहीं दिया,' Om Birla को लिखी चिट्ठी में Navneet Rana ने लगाए ये आरोप