दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, कोरोना की स्थिति में भी लगातार सुधार हो रहा है. राज्य में सोमवार को कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी के नीचे (0.99%) पहुंच गया. 19 मार्च के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से नीचे रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 684 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 86 लोगों की मौतें हुईं. दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या में भी धीरे धीरे कमी आ रही है. 


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्‍ली में अभी एक्टिव मामलों की संख्‍या 11,040 है. रविवार को राज्य में कोरोना के 946 मामले आए थे और 78 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, संक्रमण दर 1.25 फीसदी पर आ गई थी. इससे पहले शनिवार को 956 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 122 मरीजों की मौत हुई थी. शुक्रवार को 1141 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पिछले 24 घंटों में 65,240 टेस्‍ट हुए हैं. वहीं, अब तक कुल 1,93,02,280 टेस्‍ट हो चुके हैं.


अबतक 53.53 लाख लोगों को दी गई वैक्सीन


कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 11,040 है. 4784 मरीजों का इलाज अस्पतालों और कोविड देखभाल केंद्रों में चल रहा है जबकि 5374 मरीज घर में क्वारंटीन हैं. दिल्ली में एक दिन में करीब 9,758 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 53.53 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, जिसमें से 12 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराकें दी गई हैं.


इसे भी पढ़ें :-


कोरोना की दूसरी लहर के चलते 1 करोड़ लोगों ने गंवाई नौकरियां, परिवारों की आय भी घटी- रिपोर्ट का दावा


यूपी: योगी सरकार के 'मिशन जून' का आज होगा आगाज, 30 दिन में लगेगा 1 करोड़ लोगों को टीका