Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए. हमले के दो दिन बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार (22 अप्रैल) को खुलासा किया कि हमले में स्टिकी बमों का इस्तेमाल किया गया था. स्टिकी बम विस्फोटक उपकरण होते हैं, जिन्हें रिमोट की मदद से ब्लास्ट किया जाता है या टाइमर सेट किया जाता है.
सूत्रों के मुताबिक, फॉरेंसिक टीम ने सेना के ट्रक पर चलाई गई 36 राउंड गोलियों सहित सभी सैंपल इकट्ठा किए हैं. इसके साथ ही ट्रक से दो ग्रेनेड पिन भी बरामद किए गए हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, हमले का तरीका पिछले साल कटरा में हुए हमले जैसा ही लग रहा था. सेना, राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तरफ से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, जबकि लगभग 2000 कमांडो को तलाशी अभियान के लिए तैनात किया गया था.
पाकिस्तान से जुड़े आतंकी हमले के तार
इस बीच, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने हमले के संबंध में गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के साथ एक रिपोर्ट साझा की है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इस आतंकी हमले में दो गुटों के सात आतंकी शामिल थे. सूत्रों ने यह भी दावा किया कि आतंकवादी पाकिस्तानी आतंकी समूहों के थे.
लश्कर के आतंकवादियों के शामिल होने की आशंका
खुफिया सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की मदद से यह हमला किया, जो जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक्टिव हैं. इससे पहले, खबर थी कि जैश समर्थित आतंकी समूह, पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हालांकि, यह संभव है कि हमले में लश्कर के आतंकवादी शामिल थे. दरअसल, हमले के समय सेना के ये जवान ट्रक में पुंछ के एक गांव में होने वाली इफ्तार पार्टी के लिए फल और अन्य सामान लेकर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें: