नई दिल्ली: मतदान के मामले में अन्य राज्यों की तुलना में बढ़त हासिल करते रहे मिजोरम में इस बार मतदान के प्रतिशत में सात प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज की गयी. वहीं मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार लगभग तीन प्रतिशत अधिक मतदान दर्ज किया गया है. दोनों राज्यों में बुधवार को हुये मतदान के बाद चुनाव उपायुक्त सी बी कुमार और सुदीप जैन ने बताया कि शाम छह बजे तक मध्य प्रदेश में 74.61 प्रतिशत और मिजोरम में शाम पांच बजे तक 75 प्रतिशत मतदान हुआ.

कुमार ने बताया कि 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के साल 2013 के चुनाव में मतदान का प्रतिशत 72.13 रहा था. उन्होंने बताया कि राज्य में इस बार 2899 उम्मीदार चुनाव मैदान में थे. इनमें से 1094 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पिछले 15 साल से सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. राज्य में 5.04 करोड़ मतदाता हैं.

चुनाव आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन में तीन लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया है. मतदान के दौरान वीवीपेट युक्त ईवीएम में गड़बड़ी की 1700 से अधिक शिकायतें मिलीं. इन पर कार्रवाई करते हुये 1092 वीवीपेट, 323 बैलेट यूनिट और 326 कंट्रोल यूनिट बदली गयी.

मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान का प्रतिशत (75 प्रतिशत) पिछले दो चुनावों की तुलना में कम रहा. जैन ने बताया कि राज्य में 2008 के विधानसभा चुनाव में 82.35 प्रतिशत और 2013 में 83.41 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में मिजोरम में 61.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

मध्य प्रदेश चुनाव 2018: शिवराज, कमलनाथ समेत इन दिग्गज नेताओं ने डाले वोट, देखें तस्वीरें

उन्होंने बताया कि मिजोरम की दस विधानसभा सीटों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. सर्वाधिक 85 प्रतिशत मतदान तुइकुम विधानसभा क्षेत्र में हुआ. जैन ने बताया कि राज्य में शांतिपूर्ण मतदान रहा और इस दौरान निर्वाचन नियमों के उल्लंघन की मोबाइल एप ‘सी विजिल’ के मध्यम से 66 शिकायतें दर्ज की गयी. इनमें से 52 का तत्काल प्रभाव से निस्तारण कर दिया गया जबकि सात मामलों में जांच जारी है और सात अन्य मामले लंबित हैं. राज्य में 7,70,395 मतदाता हैं जिनमें 3,94,897 महिला मतदाता भी शामिल हैं. चुनावी मुकाबले में 209 प्रत्याशी मैदान में है जिनमें से 15 महिलाएं हैं.

मध्य प्रदेशः वोटिंग के दौरान 100 EVM में आई खराबी, कांग्रेस के दिग्गजों ने EC से की शिकायत