कोलकाताः नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर बंगाल में सियासी संग्राम जारी है. नेताजी की 125वीं जयंती पर बंगाल मे आज जबरदस्त हलचल है. नेताजी की जयंती पर कोलकाता में आयोजित होने वाले पराक्रम दिवस कार्यक्रम में शामिल होने प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं. वहीं, कोलकाता में ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कर रही हैं.


सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में अपनी पदयात्रा शुरू कर दी है. आज ठीक 12 बजकर 15 मिनट पर शंखनाद करके टीएमसी ने पदयात्रा की शुरुआत की. इसी समय नेताजी का जन्म हुआ था. ममता इससे पहले नेताजी भवन पहुंची थीं और वहां पहले से चल रहे कार्यक्रम में शामिल हुईं. वहां उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा. ममता ने कहा कि आज के दिन को पराक्रम दिवस मनाने का फैसला समझ से परे है. वहीं, दोपहर 3.30 बजे पीएम मोदी का भी नेताजी भवन में कार्यक्रम है.


देशनायक दिवस मना रही है टीएमसी
टीएमसी की ओर से आज देशनायक दिवस मनाया जा रहा है. ममता बनर्जी की पदयात्रा श्याम बाजार से शुरू हुई है और आठ किलोमीटर लंबी ये यात्रा धर्मतल्ला तक जारी रहेगी. शंखनाद के साथ ममता की पदयात्रा शुरू की गई.


ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी एक सच्चे नायक थे और सभी लोगों की एकता में विश्वास रखते थे. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "हम देश नायक दिवस दिवस के तौर पर इस दिन को मना रहे हैं. वह लोगों की अखंडता पर यकीन रखते थे"   उन्होंने कहा कि कोलकाता में इस साल गणतंत्र दिवस की परेड  नेताजी को समर्पित की जाएगी. उन्होंने कहा कि नेताजी की जंयती पर केंद्र सरकार को 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना चाहिए.


आजाद हिंद फौज के नाम पर बनाया जाएगा स्मारक
ममता ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य भर में एक कमेटी का गठन किया है ताकि 23 जनवरी, 2022 तक इस दिन का जश्न मनाया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा, "राजारहाट में आजाद हिंद फौज के नाम से एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा, नेताजी के नाम से एक विश्वविद्यालय की भी स्थापना की जाएगी, जो पूरी तरह से राज्य की ओर से वित्तपोषित होगा और विदेशी विश्वविद्यालयों संग इसका करार भी होगा."


यह भी पढ़ें-
Birthday Anniversary: जब हिटलर से मिलने पहुंचे नेता जी तो उसने भेज दिया अपने हमशक्लों को, जानिए फिर क्या हुआ


ट्रैक्टर मार्च: किसानों की तरफ से पेश किए गए शख्स का दावा- चार किसान नेताओं को गोली मारने की रची गई थी साजिश