जम्मू: नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने मंगलवार को बुलाए गए भारत बंद का व्यापक असर जम्मू में भी देखा जाएगा. इस बंद के समर्थन में जम्मू में मंगलवार को चक्का जाम रहेगा. वही, कई राजनीतिक दलों ने भी इस बंद का समर्थन किया है.
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में जम्मू से भी कई सामाजिक राजनीतिक और अन्य संगठन उतरे है. ऑल जेएंडके ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने इस बंद के समर्थन में मंगलवार को चक्का जाम का आवाहन किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह वजीर के मुताबिक इन नए कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को ट्रांसपोर्ट सड़कों पर उतरेंगे और प्रदेश में कोई भी सार्वजनिक वाहन नहीं चलेगा.
वही, इस बंद के समर्थन में पैंथर्स पार्टी ने भी किसानों का साथ देने का ऐलान किया है. पैंथर्स पार्टी कार्यकर्ता मंगलवार को जम्मू में इन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करेंग. जम्मू से किसानों के इस बंद का समर्थन ज्वाइंट एक्शन कमिटी ने भी किया है. यह कमेटी जम्मू की सिविल सोसायटी, सिख संगठनों और अल्पसंख्यक समाज का गठजोड़ है. जम्मू की ज्वाइंट एक्शन कमिटी भी मंगलवार को जम्मू में इन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
यह भी पढ़ें.
कृषि कानून: पीएम मोदी बोले- पिछली शताब्दी में उपयोगी रहे कानून अगली सदी के लिए ‘बोझ’ बन जाते हैं
Bharat Bandh: जानिए 'भारत बंद' का कितने दलों ने किया समर्थन, क्या रहेगा चालू और क्या होगा बंद