नई दिल्ली: ऑनलाइन बीमा पॉलिसी बेचने वाली कंपनी पॉलिसी बाजार डॉट कॉम ने योजना चालू वित्त वर्ष में 2,500 नई नौकरियां देने की बात की है. कंपनी अपने कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 6,000 तक करेगी. सॉफ्टबैंक विजन फंड से फाइनेन्स्ड ये कंपनी ग्राहक सहायता से लेकर तकनीकी कामकाज को बेहतर बनाने तक के लिए इसका उपयोग करेगी. कंपनी अपना ग्राहक आधार और आय बढ़ाने पर जोर दे रही है.
कपंनी के बयान के मुताबिक , ‘‘वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी 2,500 नौकरियां देगी और अपने कर्मचारियों की संख्या को 6,000 करेगी. साल दर साल 100% की दर से वृद्धि कर रही पॉलिसी बाजार डॉट कॉम का लक्ष्य 10,000 करोड़ रुपये का प्रीमियम भुगतान जुटाने का है. इसके लिए कंपनी अपने ग्राहक आधार को बढ़ाएगी और अपनी आय 2020 तक बढ़ाकर 1,500 करोड़ रुपये करेगी.’’
कंपनी ने कहा कि इसमें से करीब 2,200 नौकरियां ग्राहक सहायता और बाकी कारपोरेट कामकाज और तकनीकी कामकाज के लिए होंगी. कंपनी का दावा है कि उसके पास लगभग 10 करोड़ विजिटर्स हैं और हर महीने लगभग तीन लाख लोग लेन-देन करते हैं.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली-केंद्र अधिकार विवाद: कौन होगा बॉस? आज फैसला सुनाएगी सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ
जज लोया मामले में महाराष्ट्र सरकार वकील मुकुल रोहतगी को देगी 1.21 करोड़ का कोर्ट फीस