जम्मू: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में एक पुलिसकर्मी को एक मंदिर के गार्ड ने आतंकवादी समझकर मार डाला. घटना बीती रात की है, जब मंदिर के गार्ड ने पुलिसकर्मी के प्रवेश को मंदिर पर हमला समझ लिया. पुलिस ने पुलिसकर्मी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह गलत पहचान का मामला है.


पुलिसकर्मी ने मंदिर में जबरन प्रवेश की कोशिश की थी- डीआईजी


उत्तरी कश्मीर के डीआईजी सुरजीत कुमार ने कहा कि विजय धर के रूप में पहचाने जाने वाले मृतक पुलिसकर्मी ने इलाके के एक मंदिर के अंदर जबरन प्रवेश करने की कोशिश की थी. इसके बाद गार्ड ने उसे आतंकवादी समझ लिया और उस पर गंभीर रूप से गोली चला दी. विजय स्थानीय निवासी था और हंदवाड़ा के लंगेट इलाके में रहता था. अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मी को तत्काल जिला अस्पताल हंदवाड़ा ले जाया गया, जहां से उसे श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई.


मृतक के कानों में हेडफोन था- पुलिस


प्रारंभिक जांच के मुताबिक, मृतक के कानों में हेडफोन था और उसके सहयोगी की तरफ से जोर-जोर से कॉल करने के बावजूद उसने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके कारण मंदिर में गार्ड ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने उस पर गोलियां चला दीं.


पुलिस ने अपने बयान में कहा है, ‘’कल रात एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लंगटे हंदवाड़ा निवासी लेफ्टिनेंट कृष्ण लाल धर के पुत्र और हंदवाड़ा में तैनात पुलिसकर्मी अजय ने आधी रात को मंदिर में जबरन प्रवेश करने की कोशिश करते हुए गोली लगने से दम तोड़ दिया. जिसके बाद संतरी ने इसे एएनई (राष्ट्र-विरोधी तत्वों) द्वारा हमला मानकर गोली चला दी.’’


यह भी पढ़ें-


PM Modi US Visit: पीएम मोदी का अमेरिका दौरा, जानिए किससे मिलेंगे, कब-कहां संबोधित करेंगे


अक्टूबर से वैक्सीन का निर्यात शुरू करेगा भारत, WHO ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को कहा धन्यवाद