नई दिल्ली: नए साल के जश्न पर इस बार पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा. दोस्तों के साथ नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे हैं तो पुलिस की गाइड लाइन को फॉलो करना पड़ेगा. दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के चलते प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस ने न्यू ईयर पार्टी पर नजर रखने की रणनीति बनाई है.
देर रात तक न्यू ईयर पार्टी करने की सोच रहे हैं. कार की गाड़ी की खिड़कियां खोलकर तेज आवाज में म्यूजिक बजाना इस बार मंहगा पड़ सकता है. सड़कों पर रात में न्यू ईयर के नाम घूमना भी मुसीबत में डाल सकता है. पुलिस ने नए साल पर होने वाले कार्यक्रम में हुड़दंग होने पर सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं. न्यू ईयर पार्टी के नाम पर शराब पीकर डांस करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी.
पुलिस नहीं चाहती है कि इन कार्यक्रमों की आड़ में कोई अराजक तत्व कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने. सभी पुलिस अधिकारियों को अपने अपने इलाके में गश्त करने और ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है. ऐसे में कानून तोड़ने वालों से पुलिस सख्त से निपटेगी. पुलिस ऐसे लोगों के बारे में छानबीन भी कर रही है जो माहौल को खराब कर सकते हैं. इसमें पुलिस खुफिया एजेंसी की भी मदद ले रही है. छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए महिला पुलिस कर्मियों को सादा वर्दी में तैनात रहने के लिए कहा गया.
दरअसल, हर साल नए साल पर पुलिस जोरदार पहरा रखती है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जाए, लेकिन इस बार नागरिकता संशोधन कानून की वजह से माहौल में जो खराबी है, इसे लेकर पुलिस के लिए अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार किसी भी तरह की गलती करने वालों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है, बल्कि ज्यादा सख्ती झेलनी पड़ सकती है.