Telangana Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को एक पुलिस अधिकारी को धमकी देने पर निशाना साधा. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. अगर वर्दी अपना काम करने लगेगी तो इनकी सारी हेकड़ी निकल जाएगी.


उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "चाहे अकबरुद्दीन ओवैसी हों या फिर असदुद्दीन ओवैसी, ये लोग भड़काऊ बात करते हैं और संविधान को तार-तार करते हैं.'' भाटिया ने कहा कि अकबरुद्दीन तो वही हैं, जो कहते हैं कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो. फिर से उनका अराजक रूप सामने आया है.


'कानून तोड़ने वालों को डंडे मारते हैं भारत माता के लाल'
गौरव भाटिया ने कहा कि उन्होंने (अकबरुद्दीन) कहा कि मुझे रोकने वाला कोई मां लाल पैदा नहीं हुआ, जब भारत माता के लाल वर्दी पहन कर आते हैं और कानून तोड़ने वालों को 10 डंडे मारते हैं और गिनते एक हैं तो उन्हें वर्दी का रसूख पता चलता है. 






चुनावी रैली में पुलिस इंस्पेक्टर को धमकी
बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (21 नवंबर) तो हैदराबाद के ललिताबाग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते वक्त ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर को कथित तौर पर धमकी दी थी.


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस इंस्पेक्टर ने उनसे आदर्श आचार संहिता के तहत समय पर मीटिंग खत्म करने को कहा था. एआईएमआईएम नेता के खिलाफ धारा 353, 153(a), 506, 505(2) और आरपी एक्ट की धारा 125 के तहत संतोषनगर पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है.


भाई के बचाव में उतरे असदुद्दीन ओवैसी
वहीं, मामले में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार (22 नंवबर) को अपने भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का बचाव करते हुए कहा कि अधिकारी ने उन्हें अपना चुनावी भाषण अनुमत समय से पांच मिनट पहले समाप्त करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि कानून भाषण देने की इजाजत दे रहा है और आप हमसे कहते हैं कि पांच मिनट पहले इसे बंद कर दें?






यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पीएम मोदी को पनौती बताने वाले बयान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी