मुंबई: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्री पद के बंटवारे को लेकर विधायकों में असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंत्रीपद नहीं मिलने से नाराज शिवसेना के कोटे से राज्यमंत्री बने अब्दुल सत्तार के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस के विधायक ने इस्तीफे की धमकी दी है. जालना से विधायक कैलाश गोरंट्याल ने कहा है कि वो पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देंगे.


गोरंट्याल ने कहा है कि वो महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बाला साहब थोराट से मिलेंगे और इस्तीफा दे देंगे. गोरंट्याल का कहना है कि वो तीन बार से विधायक हैं और उन्हें उम्मीद थी कि इस बार मंत्री पद दिया जाएगा. गोरंट्याल के समर्थकों की ओर से भी लगातार मांग की जा रही थी कि उन्हें मंत्री पद दिया जाए. जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के कई नेता नाराज चल रहे हैं.


कौलाश गोरंट्याल ने एबीपी न्यूज़ से की बात
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए विधायक गोरंट्याल ने कहा, ''जालना जिसे में जितने भी पदाधिकारी हैं, सब मिलकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर इस्तीफा जे देंगे. जिस जिले से हम आते हैं वहां शिवसेना और बीजेपी का गढ़ है इसके बावजूद हम वहां से लगातार कांग्रेस को जिता रहे हैं. मैं तीसरी बार विधायक बना हूं और मुझे मंत्रिपद नहीं मिला, इससे पार्टी कार्यकर्ता और मेरे समर्थक नाराज हैं.''


गोरंट्याल ने कहा, ''मैंने पार्टी फोरम में पहले भी इस बात को रखा है, मैंने कहा है कि हम जालना में कांग्रेस को जिंदा रखे हुए हैं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि और लोग दावेदार नहीं हैं, मैं तो सिर्फ अपना दावा कर रहा हूं. मोदी लहर में भी हमने अपने इलाके की चार नगर पालिका में तीन पर कांग्रेस को जीत दिलायी. चुनाव से पहले कुछ तय नहीं होता, चुनाव के बाद भविष्य तय होता है.''


मैंने इस्तीफा नहीं दिया, कल उद्धव ठाकरे से मुलाकात करूंगा- सत्तार
शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने कहा है कि उन्होंने राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा नहीं दिया है. सत्तार ने कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. सत्तार के बारे में अटकलें थीं कि उन्होंने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उन्हें कैबिनेट दर्जा नहीं मिला. इससे पहले दिन में शिवसेना नेताओं ने इन खबरों को खारिज किया था कि राज्यमंत्री सत्तार ने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वह कैबिनेट मंत्री का दर्जा चाहते थे.


महाराष्ट्र में हुआ मंत्रालय का बंटवारा, राज्यपाल ने दी मंजूरी
महाराष्ट्र में चली लंबी खींचतान के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के बालासाहेब थोराट को राजस्व, अशोक चव्हाण को पीडबल्यूडी, शिवसेना के एकनाथ शिंदे को नगरविकास, दादा भुसे को कृषि मंत्रालय मिला है. सूत्रों ने बताया कि एनसीपी नेता अनिल देशमुख को गृह विभाग और अजित पवार को वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिली है. गृह राज्य मंत्री का पद एक शिवसेना को और एक कांग्रेस को मिला है. कल शाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को यह लिस्ट सौंपी गयी थी, जिसे अब राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है.