नई दिल्लीः पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी और मेहुल चोकसे के अलावा तीसरा बड़ा नाम निशाल मोदी का है. निशाल मोदी नीरव मोदी का भाई है और सीबीआई की 280 करोड़ रुपये की एफआईआर में दर्ज आरोपियों में से एक है. एबीपी न्यूज ने निशाल मोदी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक इस वक्त निशाल मोदी बेल्जियम में है. निशाल मोदी ने बेल्जियम से जांच एजेंसियों को ठेंगा दिखाया है. जांच एजेंसियों को लिखी चिट्टी में कहा है कि जांच एजेंसियां चाहे तो बेल्जियम आ कर पूछताछ कर सकती है. मेरा घोटाले से कोई लेना देना नहीं है.

निशाल मोदी ने कहा है कि जांच एजेंसियां चाहे तो बेल्जियम आ कर पूछताछ कर सकती है. वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए भी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हूं. पीएनबी घोटाले से मेरा कोई लेना देना नही है. साल 2015 से इस बिजनेस से मेरा कोई संबंध नही है और ना ही मैने बैंक के किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नही किए हैं.

ईडी ने जब्त की मेहुल चोकसी की संपत्तियां इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) ने मेहुल चोकसी की 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति जब्त कर ली है. ईडी ने चोकसी की कुल 41 संपत्तियां जब्त की हैं. जिनमें कोलकाता स्थित एक शांपिग माल , मुंबई में 15 फ्लैट, मुंबई में 17 आफिस, चार एकड़ का मुंबई में एक फार्महाऊस, नासिक नागपुर पनवेल और तमिलनाडू की 231 एकड़ जमीन, आंध्र प्रदेश में स्थित एक हार्डवेयर पार्क शामिल हैं. ईडी ने अबतक कुल सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति जब्त की है.