नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक के 11500 करोड़ रुपये के घोटाले में नीरव मोदी के अलावा मेहुल चौकसी का नाम बार बार लिया जा रहा है. रिश्ते में नीरव मोदी का मामा लगने वाले मेहुल चौकसी की दुनिया भी अरबों की है.


मेहुल के पिता जाने-माने कारोबारी थे जिन्होंने 1966 में हीरों की कटिंग और पॉलिशिंग के लिए सूरत में एक कंपनी बनाई जिसका नाम गीतांजलि रखा गया. मेहुल की दो बहनों गीता और अंजलि के नाम पर कंपनी का नाम पड़ा. 26 साल की उम्र में मेहुल ने गीतांजलि का पूरा कारोबार अपने हाथों में ले लिया और 1994 में पहला ब्रांडेड ज्वैलरी लाइन गिली शुरु किया.


2001 से 2005 के बीच नक्षत्र, अस्मी, डीडमास और संगनी ब्रांड नाम से गीतांजलि समूह ने बाजार में अपनी पैठ बनाई. 2006 से 2016 के बीच मेहुल की अगुवाई में गींताजलि ने अमेरिका में रिटेल चेन रोजर्स एंड सैमुअल, इटली की गियानती इटालिया, डीआईटी और वेलेंटा ब्रांड को खरीद लिया.


गुजरात के पालनपुर से हीरों की दूनिया में कदम रखने वाले मेहुल ने इसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. गीतांजलि समूह के मुनाफे के आंकड़े लगातार बढ़ते चले गए. 2016-17 में इसे 39.72 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. जबकि 2017-18 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के बीच ही अकेले 34.32 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.


मेहुल ने जब गीतांजलि का व्यापार संभाला था तब कंपनी का टर्नओवर 50 करोड़ का था. आज गीतांजली समूह का कुल कारोबार 2 अरब डॉलर पहुंच चुका है. गींताजली जेम्स भारतीय कंपनियो के फॉरच्यून 500 लिस्ट में 86 वें स्थान पर है.


पीएनबी घोटाले से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें


पीएनबी फ्रॉड: कांग्रेस का दावा- 30 हजार करोड़ का नुकसान, BJP ने कहा- UPA का घोटाला हमने पकड़ा
पीएनबी घोटालाः ईडी की बड़ी कार्रवाई, नीरव मोदी की 5100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त


जानिए PNB घोटाले से जुड़ी 10 खास बातें, आखिर कैसे किया नीरव मोदी ने ये घोटाला?


जानिए, कौन है पंजाब नेशनल बैंक के 11,300 करोड़ लूटने वाला नीरव मोदी?


clusive: PNB घोटाले का आरोपी नीरव मोदी देश छोड़ कर भागा, 9 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी


सबसे बड़ा घोटाला: क्या 11 हजार 500 करोड़ रूपए वापस आ पाएंगे?


PNB घोटाले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा: रविशंकर


पीएनबी घोटाला: बैंक का शेयर लगातार तीसरे दिन गिरा, 52 हफ्ते के निचले स्तर पर