नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा है कि 9 लोक कल्याण मार्ग पर शॉर्ट सर्किट की वजह से मामूली आग लगी, जिसपर काबू पा लिया गया है. पीएमओ के मुताबिक, आग प्रधानमंत्री के आवास या दफ्तर की तरफ नहीं लगी थी बल्कि लोक कल्याण मार्ग कॉम्पलेक्स के एसपीजी रिसेप्शन एरिया में लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने की सूचना 7 बजकर 25 मिनट पर मिली थी. जिसके तुरंत बाद मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां भेजी गई.





पीएमओ ने ट्वीट किया, “नौ लोक कल्याण मार्ग पर शार्ट सर्किट के चलते मामूली आग लग गई. ये (आग) प्रधानमंत्री के आवास या कार्यालय क्षेत्र में नहीं लगी थी, बल्कि लोक कल्याण मार्ग परिसर स्थित एसपीजी स्वागत कक्ष के पास लगी.” प्रधानमंत्री की सुरक्षा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के जिम्मे है. लोक कल्याण मार्ग पर स्थित आवास 12 एकड़ में फैली हुई है, जिसमें पांच बंगले हैं. इसमें प्रधानमंत्री के आवास से लेकर, दफ्तर और सुरक्षाकर्मियों की जगह शामिल है.