गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और नेहरू, गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए उन पर गुजरात और गुजरातियों को नापसंद करने का आरोप लगाया और कहा कि गुजराती इनकी आंखों में चुभते हैं.


कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व को विकास एवं गुजरात विरोधी करार देते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा के लिये चुनाव विकासवाद की जंग है, कांग्रेस के लिये यही चुनाव वंशवाद की जंग है. मुझे पूरा विश्वास है कि गुजरात में विकासवाद जीतने वाला है और वंशवाद हारने वाला है.


पाटीदार आंदोलन के बाद पटेल समुदाय के एक वर्ग की नाराजगी को समझते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब जब गुजरात में चुनाव आता है, तब तब कांग्रेस को जरा ज्यादा बुखार आता है, कांग्रेस की तकलीफ ज्यादा बढ़ जाती है. इस पार्टी और परिवार को गुजरात आंखों में चुभता रहा है.


सरदार बल्लभ भाई पटेल के साथ कांग्रेस पार्टी ने और नेहरू, गांधी परिवार ने किस तरह का व्यवहार किया इतिहास इसका गवाह है, मैं इसे दोहरना नहीं चाहता. सरदार पटेल की पुत्री मणिबेन और पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के साथ किस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस पार्टी ने किया यह सभी के सामने है. गुजरात, कांग्रेस और उसके नेतृत्व को पसंद ही नहीं था इसलिए उसने बाबू भाई पटेल के नेतृत्व वाली सरकार को तोड़ने का काम किया.


‘‘गुजरात गौरव महासम्मेलन’’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने हमेशा कुर्सी का खेल खेला, वंशवाद को कैसे सलामत रखना है, इस पार्टी ने हमेशा इसकी चिंता की उनको न देश की चिंता है और न समाज की. चुनाव हमारे लिए विकासवाद की जंग है, और कांग्रेस के लिये वंशवाद की जंग है. मेरा पूरा विश्वास है कि इसमें विकासवाद जीतने वाला है और वंशवाद हारने वाला है.’’


प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था कांग्रेस विकास के नाम पर चुनाव लड़े. कांग्रेस ने विकास के मुद्दे पर कभी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई. मैं एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी को चुनौती देता हूं कि वे विकासवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ें और लोगों को भ्रमित करने का काम छोड़ें.