नई दिल्ली: भारत सरकार में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू अपने काम के अलावा अपने आप को फिट रखने के लिए बहुत ध्यान देते हैं. किरण ने कल और आज ट्विटर पर दो वीडियो शेयर किए हैं, इन वीडियो में किरण और उनके साथी मंत्री और पूर्व ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौर जिम में खूब पसीना बहाते हुए नज़र आ रहे हैं.
किरण ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''युवा साथियों नशे से दूर रहें, चलिए हम लोग मोदी जी के सपनों का भारत बनाते हैं.'' किरण आगे लिखते हैं कि वो रोज अपने काम से 30 मिनट निकाल कर जिम जरूर करते हैं.
किरण के ट्वीट का जवाब देते हुए राज्यवर्धन ने लिखा है कि इतने व्यस्त होने के वाबजूद भी आप प्रेरणा स्त्रोत हैं और आपका कोई मुकाबला नहीं है.