PM Modi Bulandshahr Visit: लोकसभा चुनाव से पहले गुरुवार (25 जनवरी 2024) को पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में कई परियोजनाओं की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने केवल विकास का बिगुल फूंकते हैं और यह जनता है, जो उनके लिए चुनावी बिगुल फूंकती है. पीएम मोदी ने 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उसके बाद उन्होंने बुलंदशहर में एक जनसभा को संबोधित किया.


जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जब सरकार अपनी योजनाओं के सभी लाभार्थियों तक पहुंचती है तो भेदभाव और भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती है. ‘‘यह सच्ची धर्मनिरपेक्षता है, यह सच्चा सामाजिक न्याय है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी, ईमानदारी से आपकी सेवा में जुटा है. इसी का नतीजा है कि हमारी सरकार के 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. जो बाकी बचे हैं, उन्हें भी उम्मीद जगी है कि वे भी जल्द ही गरीबी को परास्त कर देंगे.’’ 


बीजेपी जो कहती है वो करती है- पीएम


कल्याणकारी योजनाओं को देश के लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ के बारे में पीएम ने कहा, ‘‘मोदी की गारंटी है कि जल्द से जल्द देश के हर नागरिक को उसके लिए बनी सरकारी योजना का लाभ मिले. आज देश, मोदी की गारंटी को गारंटी पूरा होने की गारंटी मानता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है. हमारा पूरा प्रयास है कि सरकार की योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचे. इसलिए मोदी योजनाओं की गारंटी दे रहा है, शत-प्रतिशत की गारंटी दे रहा है.’’


पीएम ने साधा कांग्रेस पर निशाना 


पीएम मोदी ने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा, ‘‘आजादी के बाद लंबे समय तक कोई गरीबी हटाओ का नारा देता रहा. कोई सामाजिक न्याय के नाम पर झूठ बोलता रहा, लेकिन देश के गरीबों ने देखा कि सिर्फ कुछ परिवारों के घर अमीरी आई, कुछ ही परिवारों की राजनीति फली-फूली.’’


जनता मोदी के लिए बिगुल फूंकती है


प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज उन्होंने मीडिया की कुछ खबरों में यह दावा करते देखा कि वह इस कार्यक्रम से चुनावी बिगुल फूंकेंगे. ‘‘मोदी तो विकास का बिगुल फूंकता रहता है. मोदी तो समाज के आखिरी व्यक्ति के कल्‍याण के लिए बिगुल फूंकता रहता है. मोदी को न पहले जरूरत थी, न आज जरूरत है, न आगे जरूरत है, चुनाव के बिगुल फूंकने की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के लिए तो ये जनता-जनार्दन बिगुल फूंकती रहती है. जब जनता-जनार्दन बिगुल फूंकती है, तो मोदी को अपना समय उस बिगुल को फूंकने में नहीं लगाना पड़ता.’’


बीजेपी का लक्ष्य है भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना


अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूरा होने का जिक्र करते हुए पीएम ने राष्ट्र प्रतिष्ठा को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमें देव से देश और राम से राष्ट्र के मार्ग को और प्रशस्त करना है. हमारा लक्ष्य साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है.’’ 


मोदी ने बुलंदशहर में कहा, ‘‘इस क्षेत्र ने हमें कल्याण सिंह दिया, जिन्होंने अपना जीवन राम काज और राष्ट्र काज के लिए समर्पित कर दिया.’’ पीएम ने इस बात पर खुशी जताई कि देश ने कल्याण सिंह और उनके जैसे लोगों का अयोध्या धाम का सपना पूरा किया है. उन्होंने कहा, ‘‘एक मजबूत राष्ट्र और सच्चे सामाजिक न्याय के उनके सपने को साकार करने के लिए हमें और गति हासिल करनी होगी.’’


दशकों तक नहीं हुआ भारत का विकास- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद दशकों तक भारत में विकास को सिर्फ कुछ ही क्षेत्रों तक सीमित रखा गया. देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा, विकास से वंचित रहा. उन्होंने कहा कि इसमें भी उत्तर प्रदेश, जहां देश की सबसे अधिक आबादी बसती थी, उस पर उतना ध्यान नहीं दिया गया. मोदी ने कहा, ‘‘ऐसे लोग सत्ता पाने के लिए समाज को बांटने के रास्ते को आसान रास्ता मानते हैं.’’ 


देश का विकास यूपी के बिना अधूरा


पीएम मोदी ने अपनी पार्टी की तारीफ में कहा कि ये बीजेपी ‘डबल इंजन’ सरकार है, जिसने उत्तर प्रदेश में विकास को गति दी. उत्तर प्रदेश के तेज गति से विकास के बिना विकसित भारत का निर्माण संभव नहीं है. पीएम ने लोगों से पूछा, ‘‘जब देश का सबसे बड़ा राज्य अगर कमजोर हो तो देश कैसे ताकतवर हो सकता था?’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के प्रयासों से आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश रोजगार देने वाले प्रमुख केंद्रों में से एक बन रहा है.’’


किसानों का हित बीजेपी की सर्वोच्च प्राथमिकता


पीएम ने कहा, " केंद्र सरकार, देश में चार नए औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाने की तैयारी में है. इसमें से एक औद्योगिक स्मार्ट शहर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बना है. किसानों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि किसानों का हित उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह उनके परिवारों के चारों ओर एक सुरक्षा कवच बना रही है. 


पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास


कार्यक्रम में,पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ पर न्यू खुर्जा और न्यू रेवाड़ी स्टेशनों से मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने मथुरा-पलवल खंड और चिपियाना बुजुर्ग-दादरी खंड को जोड़ने वाली चौथी लाइन का भी अनावरण किया. पीएम ने कई सड़क विकास परियोजनाओं को शुरू किया और इंडियन ऑयल की टूंडला-गवारिया पाइपलाइन का भी उद्घाटन किया. उन्होंने ‘ग्रेटर नोएडा में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप (आईआईटीजीएन) भी राष्ट्र को समर्पित किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी को भगवान राम की एक मूर्ति भेंट की.


ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति मुर्मू का देश के नाम संबोधन: राम मंदिर, युवाओं की तारीफ, अंतरिक्ष में भारत की छलांग पर की बात