नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के चेन्नई और केरल के कोच्चि जाएंगे. पीएम वहां कई विकासकार्यों का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इन विकासकार्यों से आत्मनिर्भर भारत बनाने के दृष्टिकोण में और तेज़ी आएगी.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "कल 14 फरवरी, को चेन्नई (तमिलनाडु) और कोच्चि (केरला) में रहूंगा. कई विकासकार्य योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिसे आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को और गति मिलेगी. प्रोजेक्ट्स से हमारे नागरिकों की ज़िंदगी में और आसानी आएगी."

 

प्रधानमंत्री अपने दौरे पर पहले सुबह 11:15 बजे तमिलनाडु के चेन्नई पहुंचेंगे. पीएम वहां कई प्रोजेक्स का उद्घाटन करने के अलावा कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखेंगे. उसे बाद वो केरला जाएंगे. इस दौरान इन राज्यों के गवर्नर और मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे.

चेन्नई में प्रधानमंत्री मोदी चेन्नई मेट्रो रेल के फेस 1 एक्सटेंशन का उद्घाटन करेंगे. ये परियोजना 3770 करोड़ रुपये की है. इसके अलावा पीएम मोदी चेन्नई बीच और अट्टीपट्टू के दरमियान की चौथी रेलवे लाइन का भी उद्घाटन करेंगे.

शाहीन बाग फैसले पर दोबारा विचार से SC का इनकार, कहा- विरोध के नाम पर कहीं भी नहीं बैठा जा सकता