Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (2 दिसंबर) को भारत के नवीनतम भू-पर्यवेक्षण उपग्रह EOS-06 के मदद ली गई गुजरात की कुछ मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी की दुनिया में यह प्रगति चक्रवातों की बेहतर भविष्यवाणी करने और तटीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करेगी.
भारत अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के भरोसेमंद Polar Satellite Launch Vehicle (PSLV) ने शनिवार को एक ईओएस और आठ अन्य सैटेलाइट को कई कक्षाओं में सफलतापूर्वक पहुंचा दिया. इसरो ने इस उपलब्धि को अद्वितीय करार दिया था.
नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "क्या आपने हाल ही में लॉन्च किए गए Earth Observation Satellite-6 (EOS-06) सैटेलाइट से ली गई लुभावनी तस्वीरें देखी हैं? गुजरात की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कर रहा हूं. अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी की दुनिया में ये प्रगति हमें चक्रवातों की बेहतर भविष्यवाणी करने और हमारी तटीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करेगी."
तीसरी पीढ़ी का सैटेलाइट
Earth Observation Satellite-6 सेटेलाइट सीरीज में तीसरी पीढ़ी का सेटेलाइट है. इसका मकसद उन्नत पेलोड विनिर्देशों के साथ-साथ अनुप्रयोग क्षेत्रों के साथ ONSET-2 अंतरिक्ष यान की सेवाओं को निरंतर रखना है.
ओशन कलर मॉनिटर सेंसर से ली गई तस्वीर
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि EOS-06 सैटेलाइट, जिसे PSLV-C 54 के मदद से शनिवार को आठ और नैनो सेटेलाइट के साथ लॉन्च किया गया था. नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) में मंगलवार को पहली तस्वीर मिली.
तस्वीरें हिमालय क्षेत्र, गुजरात कच्छ क्षेत्र और अरब सागर को कवर करने वाले शादनगर की थीं. इसरो ने बताया कि तस्वीर ओशन कलर मॉनिटर (OCM) और सी सरफेस टेंपरेचर मॉनिटर (SSTM) सेंसर के मदद से ली गई हैं. इसरो ने आगे बताया कि चित्रों को इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने वर्चुअल मोड में जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें:Gujarat Election 2022: 3 विधानसभाओं से होकर गुजरेंगे पीएम मोदी, रोड शो के बीच भद्रकाली मंदिर भी पहुंचे