Sandeshkhali Row:  संदेशखाली विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. वह वहां दो दिन रहेंगे. संभावना जताई गई है कि वहां पर पीएम मोदी संदेशखाली की पीड़िताओं से भेंट कर सकते हैं.


पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 और 2 मार्च को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान 1 मार्च को वह आरामबाग में मौजूद रहेंगे. यहां वह आधिकारिक कार्यक्रम और सार्वजनिक बैठक करेंगे. इसके बाद 2 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी कृष्णानगर पहुंचेंगे. यहां भी वह आधिकारिक कार्यक्रम और सार्वजनिक बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि इन्हीं दो दिनों में वह संदेशखाली की पीड़िताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि अभी इस दौरे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


बीजेपी लगातार उठा रही संदेशखाली का मुद्दा


संदेशखाली के मुद्दे पर बीजेपी की पश्चिम बंगाल यूनिट काफी सक्रिय है. वह इसे लगातार उठा रही है और टीएमसी सरकार पर हमला बोल रही है. बीजेपी ने गुरुवार (22 फरवरी) को संदेशखाली में हुई हिंसा पर एक डॉक्यूमेंट्री जारी की थी. इसमें महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचार और उनके यौन उत्पीड़न की घटनाओं की जानकारी दी गई है. बीजेपी ने कहा था कि चौंकाने और झकझोर देने वाली इस सच्चाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार छिपाने की कोशिश कर रही है. डॉक्यूमेंट्री का टाइटल 'द संदेशखाली सॉकर - द बिग रिवील' है.


सोशल मीडिया पर भी किया था शेयर


बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर भी डॉक्यूमेंट्री को शेयर करते हुए लिखा, 'एक ऐसी सच्चाई, जो आपको हिला देगी. एक ऐसी सच्चाई जो आपको दर्द देगी. एक ऐसी सच्चाई जो आपके जमीर को झकझोर देगी. संदेशखाली का वो सच, जिसे ममता बनर्जी छिपाने की कोशिश कर रही हैं.' टीएमसी के फरार नेता शेख शाहजहां और उसके समर्थकों पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने और जमीन हड़पने का आरोप लगा है.


ये भी पढ़ें


Bihar Politics: आनंद मोहन ने RJD पर ली चुटकी, 'ससुराल' की पार्टी बताकर गजब मतलब समझाया