नई दिल्ली: साईं बाबा की समाधि के 100 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर शिरडी में तीन दिनों का शताब्दी समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी साईं बाबा के सौंवे समाधि वर्ष के कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होने के लिये कल शिरडी जायेंगे. जानकारी के मुताबिक अक्टूबर 1918 में साईं बाबा ने शिरडी में समाधि ली थी और उस दिन दशहरा था. उसके बाद हर साल दशहरे के दिन शिरडी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है.
पीएम मोदी शुक्रवार को 10 बजे शिरडी एयरपोर्ट पर पहुंचकर साईं मंदिर के लिए निकलेंगे. वो 10.15 मिनट पर साईं मंदिर में पहुंचेंगे. पीएम मोदी मंदिर में 10.45 तक आरती और पूजा पाठ करेंगे. इसके बाद करीब 11 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे. साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए झंडा उतारेंगे.
मोहन भागवत का बड़ा बयान- राम मंदिर तो बनना ही चाहिए, सरकार कानून लाए
इसके बाद पीएम मोदी के भाषण का कार्यक्रम होगा. भाषण समाप्त करने के बाद दोपहर 12.30 बजे वह दिल्ली के लिए वापस प्रस्थान करेंगे. बता दें कि शिरडी में इस आयोजन के लेकर भक्तों की बढ़ती की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने खास इंतजाम किया है.
यह भी देखें