Mumbai Metro Rail: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) महाराष्ट्र की राजधानी में मुंबई (Mumbai) मेट्रो रेल लाइन 2A और 7 का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना में करीब 12,600 करोड़ रुपये की लागत आई. यह परियोजना पूरी होने से और अधिक मुंबईवासी मेट्रो के दायरे में आ गए हैं.
मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) रेल प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मेट्रो रेल की लाइनों का उद्घाटन करने वाले हैं. जिनमें एक 18.6 किमी लंबी मेट्रो लाइन 2A दहिसर E और डीएन नगर (येलो लाइन) को जोड़ती है और दूसरी 16.5 किमी लंबी मेट्रो लाइन 7 अंधेरी ईस्ट और दहिसर E (रेड लाइन) को जोड़ती है.
वर्ष 2015 में रखी गई थी नींव
बता दें कि पीएम मोदी ने इन रेल लाइनों की नींव 11 अक्टूबर 2015 को रखी थी. दो लाइनों पर काम 6 साल पहले शुरू हुआ था और तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले साल अप्रैल में दो लाइनों (अनिवार्य रूप से एक संयुक्त गलियारा) के एक छोटे खंड (चरण I) का उद्घाटन किया था.
हाल में सूबे के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दोनों ने लाइन 7 पर गुंदावली स्टेशन का निरीक्षण भी किया. जहां शिंदे ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी 19 जनवरी को दोनों मेट्रो परियोजनाओं (दो लाइन) को देश को समर्पित करेंगे. दोनों की लंबाई 35 किमी है और इससे पश्चिमी उपनगरों के निवासियों को काफी फायदा होगा, रोड ट्रैफिक भी काफी कम हो जाएगा."
एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है जब मोदी इस शहर में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.