अहमदाबाद: गुजरात के एक लेखक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी कविता फेसबुक पर पोस्ट की. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने उनका शुक्रिया अदा किया. लेखक और  स्तंभकार किशोर मकवाना ने मोदी की कविता अपने फेसबुक पेज पर साझा की थी.

इस पर मोदी ने गुजराती में ट्वीट किया, ‘‘ यह कविता मैंने कुछ साल पहले लिखी थी. यह दुनिया की विराटता और उसकी सुंदरता को दिखाता है.’’

मोदी ने कहा, ‘‘ पृथ्वी दिवस के अवसर पर इस कविता को याद करने के लिए आपका शुक्रिया.’’ बता दें कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दुनिया भर में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है.

पढ़ें-

अमेरिका में कहर बरपा रहा कोरोना, 24 घंटे में 2300 से ज्यादा मौतें, कुल 47,663 मौत