प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इज़राइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से बातचीत की है. पीएम मोदी ने बताया कि इज़राइली पीएम कोरोना वायरस से बेहतर तरीके से उबर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और नफ्ताली बेनेट की बातचीत के दौरान वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने कई क्षेत्रों में भारत इज़राइल सहयोग की समीक्षा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "नफ्ताली बेनेट से बात कर और ये जानकर खुशी हुई कि वो (कोरोना वायरस से) बेहतर तरीके से उबर रहे हैं. हमने हालिया वैश्विक घटनाओं की चर्चा की और कई क्षेत्रों में भारत-इज़राइल सहयोग की समीक्षा की. मैं अपनी चर्चाओं को जारी रखने के लिए बहुत जल्द भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं."

 

पीएम मोदी ने बेनेट को उनके कोविड-19 संक्रमण के बाद शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने इजरायल में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों में लोगों की जान जाने पर भी संवेदना व्यक्त की. इससे पहले, मोदी ने रूस के राष्ट्रपति वाल्दामिर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की दोनों से बात की थी, ताकि 'बातचीत' के माध्यम से इस मुद्दे को हल करने का प्रयास किया जा सके.

इससे पहले मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रही बातचीत का भी स्वागत किया था और उम्मीद जताई थी कि इससे संघर्ष खत्म हो जाएगा. इसी तरह, बेनेट भी युद्ध के समय में एक शांतिदूत की भूमिका निभाते नजर आए हैं और उन्होंने संघर्ष को सुलझाने के प्रयासों के तहत पुतिन और जेलेंस्की दोनों को कई कॉल की हैं.

Russia-Ukraine War: रूस पर चला प्रतिबंधों का चाबुक, यूक्रेन से जंग के बीच मॉस्को समेत कई शहरों में जरूरी दवाओं की किल्लत

पाकिस्तान-श्रीलंका में गहराया संकट, पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की बैठक, पड़ोस के मौजूदा हालात पर चर्चा