नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की करीब एक सप्ताह की यात्रा के बाद शनिवार को स्वदेश लौटे. अमेरिका की यात्रा के दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा तथा ‘हाउडी मोदी’ समेत कई कार्यक्रमों को संबोधित किया. बीजेपी ने पालम टेक्निकल एरिया के बाहर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया. 2014 में भी चुनाव जीतने के बाद मैं अमेरिका, यूएन की समिट में गया था और 2019 में भी गया. दुनिया की नजरों में भारत के प्रति मान-सम्मान और आदर बढ़ा है,  इसका एक प्रमुख कारण 130 करोड़ हिंदुस्तानी हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनियाभर में भारत की स्वीकृति बढ़ी है. भारत के प्रति आदर का भाव बढ़ा है. इसका पूरा श्रेय देश और दुनियाभर में फैले मेरे भाई-बहनों को जाता है.

पीएम मोदी ने कहा कि इस अहमियत का एक एक विराट रूप मैंने इस बार अमेरिका में देखा है. विश्व भर में फैले हुए हमारे भारतीयों ने भी अपने-अपने देशों में उन देश के लोगों का प्यार हासिल किया है, यह भी भारत के गौरव को बढ़ाने वाला है.

हाउड़ी मोदी समरोह को लेकर कहा कि वह समारोह उसकी विशालता और भव्यता, ट्रंप का वहां आना, दुनिया को हमारी दोस्ती का अहसास होना, वो तो सब है ही, लेकिन इतने कम समय में अमेरिका के हमारे भारतीय भाई-बहनों ने जिस शक्ति का प्रदर्शन किया उसकी वाहवाही हर तरफ थी.

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर उन्होंने कहा, ''आज 28 सितंबर है, तीन साल पहले इसी तारीख को मैं पूरी रात एक पल भी सोया नहीं था. पूरी रात जागता रहा था. हर पल टेलिफोन की घंटी कब बजेगी, इसी के इंतजार में था. वो 28 सितंबर भारत के वीर जवानों के पराक्रम की एक स्वर्णिम गाथा लिखने वाला था.''

पीएम ने कहा, ''तीन साल पहले 28 की रात को ही मेरे देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत की आन-बान-शान को दुनिया के सामने और अधिक ताकत के साथ प्रस्तुत किया था. मैं आज उस रात को याद करते हुए, हमारे वीर जवानों के साहस को प्रणाम करता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं.''

पीएम मोदी की आने की खुशी में आज शाम करीब 6 बजे से ही जश्न शुरू हो गया था. खुशी के मारे कार्यकर्ता झूम रहे हैं. पार्टी की ओर से कई बड़े नेता भी उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंच चुके थे.

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, ''यूएसए का ये दौरा बेहद लाभदायक रहा. पिछले कुछ दिनों में मैंने कई प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लिया, इनके नतीजे भारत को बहुत लाभान्वित करेंगे.''

इसके साथ ही पीएम मोदी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के लिए अमेरिका की जनता का आभार जताया. इतना ही नहीं उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिक कांग्रेस और सरकार के सदस्यों का धन्यवाद किया.

UNGA के मंच से बिना नाम लिए पाकिस्तान पर पीएम मोदी का वार, कहा- दुनिया को भारत ने युद्ध नहीं बुद्ध दिया