75th Indian Army Day: आज 15 जनवरी को देश 75वां सेना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के सभी जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं. पीएम ने कहा हमारे जवानों पर हर भारतवासी को गर्व है.


पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, "सेना दिवस पर, मैं सभी सैन्य कर्मियों, दिग्गजों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. हर भारतीय को हमारी सेना पर गर्व है और हमेशा हमारे जवानों का आभारी रहेगा. उन्होंने हमेशा हमारे देश को सुरक्षित रखा है और संकट के समय उनकी सेवा की हर किसी ने प्रशंसा की है."


रक्षा मंत्री और गृह मंत्री ने भी दिया संदेश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना के जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "सेना दिवस पर सभी भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को बधाई. राष्ट्र उनके अदम्य साहस, वीरता, बलिदान और सेवा को नमन करता है. भारत को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय सेना के प्रयासों पर हमें गर्व है."


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "भारतीय सेना वीरता और साहस का पर्याय है. #ArmyDay पर मैं सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बधाई देता हूं. देश को सुरक्षित रखने के संकल्प के लिए भारत को हमारी सेना पर गर्व है. हम अपने वीरों को नमन करते हैं और उनके सर्वोच्च बलिदान के सामने नतमस्तक हैं."


सेना प्रमुख बोले- हम तैयार
75वें सेना दिवस से पहले पारंपरिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने जोर देकर कहा कि भारतीय सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. इस दौरान उन्होंने पूर्वी क्षेत्र में लगी सीमा के उस पार पीएलए (चीन सेना) के सैनिकों की संख्या में मामूली वृद्धि की तरफ भी ध्यान आकर्षित किया. 


सेना प्रमुख ने कहा, “हमारी तैयारियों का स्तर बहुत उच्च स्तर का है. किसी भी आकस्मिक स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम होने के लिए हमारे पास हमारे प्रत्येक क्षेत्र में पर्याप्त बल और भंडार हैं.” 


यह भी पढ़ें


पहली बार भारतीय सेना दिवस दिल्ली के बाहर बेंगलुरु में मनाया जाएगा, जानें इसकी अहमियत