PM Modi Oath Ceremony News: भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए ने लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बना ली है. रविवार (9 जून 2024) को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. नरेंद्र मोदी के साथ 72 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इस बार मोदी की टीम में कई नए और युवा चेहरे शामिल हुए हैं.
बीजेपी के कई सीनियर नेताओं को भी पहली बार केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी की हो रही है. दरअसल, ये दोनों ही मंत्री ऐसे हैं जो 2014 से अब तक यानी पीएम मोदी के तीनों कार्यकाल में कैबिनेट मिनिस्टर रहे हैं. हालांकि इस दौरान इनका पोर्टफोलियो जरूर बदला है, लेकिन इन्हें कैबिनेट मिनिस्टर ही रखा गया.
1. राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह बीजेपी के तेजतर्रार नेताओं में गिने जाते हैं. 2014 लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के लिए इन्होंने ही नरेंद्र मोदी का नाम आगे रखा था. 2014 में जब मोदी पीएम बने तो राजनाथ सिंह को गृह मंत्री का पद दिया गया. इसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री का चार्ज दिया गया. अब तीसरे कार्यकाल में भी इन्हें कैबिनेट मिनिस्टर का ही दर्जा मिला है.
2. नितिन गडकरी
नितिन गडकरी भी बीजेपी के सीनियर लीडर हैं. वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. नितिन गडकरी भी मोदी के खास हाथ माने जाते हैं. बीजेपी के तीनों कार्यकाल में गडकरी मोदी सरकार की कैबिनेट का हिस्सा रहे हैं. इस बार भी उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. सड़क परिवहन मंत्री रहते हुए गडकरी के काम की तारीफ खूब होती है.
3. निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण भी उन मंत्रियों में शामिल हैं जो 2014 से पीएम मोदी के साथ हैं. उन्हें लगातार तीसरी बार कैबिनेट मिनिस्टर बनाया गया है. निर्मला सीतारमण अभी तक वित्त मंत्रालय संभाल रही थीं.
4. पीयूष गोयल
पीयूष गोयल की भी गिनती भारतीय जनता पार्टी के तेज नेताओं में होती है. पीयूष भी पीएम मोदी के पहले कार्यकाल यानी 2014 से उनकी टीम में शामिल हैं. इस बार भी उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
ये भी पढ़ें
यूपी को लेकर हलचल तेज! कैबिनेट मीटिंग से पहले अमित शाह से मिलने पहुंचे सीएम योगी