PM Modi Meets Anthony Albanese: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में हैं. बुधवार (24 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की. बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोवाल भी मौजूद रहे. बैठक के बाद दोनों देशों ने समझौता ज्ञापनों पर (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने एंथोनी अल्बनीज को क्रिकेट विश्व कप में भारत आने का न्योता भी दिया. दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. 


एमओयू साइन होने के बाद पीएम मोदी ने कहा, "क्रिकेट की भाषा में कहूं तो हमारे और ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी20 मोड में आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच जीवित पुल है. आज प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से वार्ता में हमने अगले दशक में अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात की. नए क्षेत्रों में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की."


मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया


द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का भी मुद्दा उठाया. प्रधानमंत्री अल्बनीज के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के संबंध में हमने पहले भी बात की थी और आज भी बात की है. ऐसे तत्वों को अपने विचारों और करतूतों से भारत-ऑस्ट्रेलिया रिश्तों को खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. प्रधानमंत्री अल्बनीज़ ने जो कदम उठाए हैं उनके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. साथ ही उन्होंने भरोसा दिया है कि भविष्य में भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.






बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एडमिरल्टी हाउस में पीएम मोदी को सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने सिडनी में एडमिरल्टी हाउस में विजिटर बुक पर भी हस्ताक्षर किए.  


भारतीय प्रवासियों को किया संबोधित


पीएम मोदी की तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया यात्रा का बुधवार को आखिरी दिन है. इसके पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिडनी के एरिना स्टेडियम में मेगा शो हुआ था. इस दौरान पीएम मोदी ने 20000 से ज्यादा भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पारस्परिक विश्वास और सम्मान को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गहरे संबंध की नींव बताया और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों को इसका श्रेय दिया.


प्रधानमंत्री ने संबोधन के दौरान कहा, "इससे पहले, यह कहा गया था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3 सी, राष्ट्रमंडल, क्रिकेट और करी द्वारा परिभाषित किए गए हैं. फिर यह कहा गया कि हमारे संबंध 'लोकतंत्र, प्रवासी और दोस्ती' द्वारा परिभाषित हैं. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि हमारा रिश्ता तीन ई- एनर्जी, इकोनॉमी और एजूकेशन, पर निर्भर करता है लेकिन मेरा मानना है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया का संबंध इससे परे है, यह आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है."


पीएम मोदी ने मंगलवार को सिडनी में शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की. बैठकों के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रौद्योगिकी, कौशल और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भारतीय उद्योग के साथ सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया.


यह भी पढ़ें


Wrestlers Protest: नए संसद भवन के सामने 28 मई को होगा 'दंगल'! रेसलर्स करेंगे महिला महापंचायत