PM Modi Meet Sheikh Hasina: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा के तहत इस महीने के अंत तक ढाका जा सकते हैं. पीएम मोदी ने 9 जून को एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जिसमें पड़ोसी और हिंद महासागर के देशों के कई बड़े नेता शामिल हुए थे.

Continues below advertisement

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने द्विपक्षीय बैठक के लिए अपने देश आने का निमंत्रण दिया. सूत्रों ने एबीपी न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि ढाका चाहता है कि पीएम नरेंद्र मोदी अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा में बांग्लादेश का दौरा करें, जैसा कि उन्होंने साल 2015 में किया था. सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश ने पीएम हसीना की चीन यात्रा से पहले पीएम मोदी की "शीघ्र उपलब्धता" की मांग की है, जिसकी पुष्टि कुछ महीने पहले ही हो चुकी है. ढाका अब द्विपक्षीय वार्ता को अगले स्तर पर ले जा रहा है.

शेख हसीना ने PM मोदी को बांग्लादेश आने का दिया निमंत्रण 

Continues below advertisement

इस दौरान बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि "हम भारत के साथ व्यापार और संपर्क संबंधों को बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमने भारत के 'सीमा हाटों' से माल पारगमन के मामले में पहले ही बहुत कुछ किया है. ऐसे में हम चाहते हैं कि पीएम मोदी जल्द ही ढाका का दौरा करें.

शेख हसीना ने पीएम मोदी से की मुलाकात

इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और ऑफीशियल तौर पर निमंत्रण दिया, साथ ही द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति के लिए योजनाओं को भी पुख्ता किया. उनके साथ उनकी बेटी साइमा वाजेद भी मौजूद थीं, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन की साउथ एशिया हेड़ भी हैं.

उधर, बाग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने की इच्छा व्यक्त की है. जहां रविवार (9 जून) शाम को मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच एकांतिक बातचीत के दौरान ये अपेक्षाएं साझा की गईं है.

शेख हसीना से सोनिया गांधी ने की मुलाकात 

इस दौरान ढाका रवाना होने से पहले शेख हसीना ने कांग्रेस पार्टी के चेयरपर्सन सोनिया गांधी, उनके बेटे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की. दरअसल, आईटीसी मौर्य होटल में यह बैठक 1 घंटे से जयादा समय तक चली, जहां हसीना ठहरी हुई थीं. हालांकि, इसके बाद भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दोपहर में पीएम शेख हसीना से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें: मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के काफिले पर घात लगाकर उग्रवादियों ने किया हमला, कई राउंड फायरिंग