PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर रूट डायवर्जन की तैयारी, गोरखपुर- लखनऊ के लिए होगा यह रास्ता
PM Modi In Ayodhya: पीएम नरेंद्र मोदी एक फिर बार दीपोत्सव के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. साथ ही निगरानी भी बढ़ा दी गई है.

Ayodhya Deepotsav: दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के अयोध्या में रहेंगे. शनिवार(22 अक्टूबर) रात 8 बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेग. मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर शहर में नहीं आ सकेंगे. इसके साथ ही अयोध्या में 23 अक्टूबर सुबह 8 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा.
रूट डायवर्जन लखनऊ से गोरखपुर, बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, करनैलगंज, उतरौला, डुमरियागंज होकर गोरखपुर की तरफ जाना होगा. गोंडा/बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर बाराबंकी और लखनऊ की ओर जाने वाली गाड़ियों को गोंडा या मनकापुर में रोककर करनैलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए बाराबंकी, लखनऊ की ओर जाना होगा. प्रयागराज/सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से ही कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ़ और दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की ओर जाना होगा.
अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अंबेडकर नगर से टांडा, कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन कराया जाएगा. रायबरेली, अमेठी की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर जाने वाले गाड़ियों को अमेठी से ही सुल्तानपुर, कटका, महरुआ, अंबेडकरनगर, टांडा, कलवारी पुल होते हुए गोरखपुर की ओर जाना होगा. आजमगढ़ से अंबेडकर नगर होते हुए लखनऊ जाने वाले वाहनों को अंबेडकरनगर से महरुआ, कटका, सुलतानपुर होकर लखनऊ की तरफ जाना होगा.
पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली की पूर्व संध्या पर रविवार(23 अक्टूबर) को अयोध्या में रहेंगे. वह रामलला विराजमान की पूजा-अर्चना करेंगे और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में चल रहे विकास के कामों की भी समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) ने शुक्रवार(21 अक्टूबर) को एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी रविवार (23 अक्टूबर) की शाम भगवान श्री रामलला विराजमान की पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद तीर्थ क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का मुआयना करेंगे.
पहले भी हुआ दीपोत्सव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5.45 बजे भगवान राम का ‘‘राज्याभिषेक’’ करेंगे और इसके बाद वह सरयू नदी के किनारे बने नए घाट पर आरती भी करेंगे तथा दीपोत्सव समारोह में शिरकत करेंगे. अयोध्या में यह छठा मौका है जब दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है. पहली बार प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे. इस अवसर पर अयोध्या में 15 लाख दीये जलाए जाएंगे. पीएमाअे ने कहा कि दीपोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों के विभिन्न नृत्य रूपों के साथ पांच एनिमेटेड झांकियां और ग्यारह रामलीला झांकियां भी प्रदर्शित की जायेंगी. प्रधानमंत्री भव्य म्यूजिकल लेजर शो के साथ-साथ सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी में 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















