नई दिल्ली: दीपावली के पांच दिनों के त्योहार की शुरुआत आज 'धनतेरस' से हो चुकी है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को धनतेरस की बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "धनतेरस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. भगवान धन्वंतरि हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं."

धनतेरस का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इसे धन त्रयोदशी भी कहते हैं. हिन्दू रीति रिवाजों में इसी दिन से दिवाली के त्यौहार की शुरुआत होती है. इस दिन धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा होती है. मान्यता है कि इस दिन समुद्र मंथन के दौरान माता लक्ष्मी सोने से भरा कलश लेकर प्रकट हुई थी. इस दिन आयुर्वेद के देवता धन्वंतरी की भी पूजा होती.

आज दो आयुर्वेद संस्थान राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज 5वें आयुर्वेद दिवस पर भविष्‍य के लिए तैयार दो आयुर्वेद संस्थान राष्ट्र को समर्पित करेंगे. ये संस्‍थान- भारतीय आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान (आईटीआरए) संस्‍थान जामनगर और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) जयपुर हैं. दोनों संस्थान देश में आयुर्वेद के प्रमुख संस्थान हैं. आईटीआरए को संसद के एक अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (आईएनए) का दर्जा दिया गया है, जबकि आईएनए को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा सम-विश्‍वविद्यालय (डीम्‍ड टू बी यूनिवर्सिटी) का दर्जा दिया गया है.

आयुष मंत्रालय 2016 से हर साल धनवंतरि जयंती (धनतेरस) के अवसर पर ‘आयुर्वेद दिवस’ मनाता है. अभी हाल ही में संसद के एक अधिनियम द्वारा सृजित किया गया जामनगर का संस्‍थान विश्‍व स्‍तर के स्‍वास्‍थ्‍य सेवा संस्थान के रूप में उभरने के लिए तैयार है. आईटीआरए में 12 विभाग, तीन नैदानिक प्रयोगशालाएं और तीन अनुसंधान प्रयोगशालाएं स्‍थापित की गई हैं.

ये भी पढ़ें- Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है दिल को छूने वाला ये Ad, देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे

दिल्ली-NCR में प्रदूषण से राहत नहीं, नोएडा-गाजियाबाद और फरीदाबाद में एयर क्वालिटी 'बेहद खराब'