Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (22 जनवरी) को अयोध्या पहुंचे. वह राम मंदिर में पीतांबर वस्त्र धारण कर पहुंचे हैं. उन्होंने सफेद रंग धोती और सुनहरे रंग का कुर्ता पहना हुआ है. उनके गले में सफेद रंग का पटका भी लटका हुआ है. पीएम मोदी प्रभु श्रीराम के लिए चांदी का छत्र लेकर पहुंचे, जिसे उन्होंने पुजारी को सौंप दिया है. पीएम मोदी के अलावा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए हैं. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है. 

प्रधानमंत्री राम मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं. उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) चीफ मोहन भागवत भी मौजूद हैं. पीएम मोदी समेत पांच लोग राम मंदिर गर्भगृह में दाखिल होंगे. इसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस चीफ मोहन भागवत और राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास मौजूद रहने वाले हैं. प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में कई महीने से तैयारी चल रही थी.

11 दिनों का विशेष अनुष्ठान कर रहे थे पीएम मोदी

पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पिछले 11 दिनों से विशेष अनुष्ठान कर रहे थे. इसकी शुरुआत 12 जनवरी से हुई थी. पीएम ने एक मैसेज के जरिए लोगों को विशेष अनुष्ठान की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि उनके लिए ये सौभाग्य की बात है कि वह इस पुण्य अवसर का साक्षी बन रहे हैं. विशेष अनुष्ठान के दौरान पीएम सात्विक भोजन कर रहे थे और जमीन पर सो रहे थे. वह सिर्फ नारियल पानी ही पी रहे थे. उन्होंने लोगों से धार्मिक स्थलों को साफ करने की गुजारिश भी की थी.

दक्षिण भारत के मंदिरों के दौरे पर थे पीएम मोदी

प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने उन जगहों और धार्मिक स्थलों का दौरा कर रहे थे, जिनका जिक्र रामायण में किया गया था. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित पंचवटी से मंदिर दौरे की शुरुआत की, जो तमिलनाडु के धनुषकोडी में जाकर खत्म हुई. पीएम मोदी ने रविवार को अरिचल मुनाई के पास राम मंदिर में पूजा करके देश के दक्षिणी हिस्सों में रामायण से संबंध वाले मंदिरों की अपनी आध्यात्मिक यात्रा पूरी की. 

पीएम मोदी ने रविवार को समुद्र तट पर पुष्प अर्पित किए. मोदी ने श्री कोठंडारामस्वामी मंदिर में पूजा की और दर्शन किए, जो धनुषकोडी और अरिचल मुनाई की ओर जाने वाले रास्ते पर है. तमिल में कोठंडारामस्वामी भगवान राम को धनुष और बाण से दर्शाते हैं. 

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर में होंगे तीन तल, यहां जानें तीनों फ्लोर की A टू Z डिटेल